राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 5 हजार पदों पर भर्ती निकली, आठवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

कार्यालय महानिदेशक पुलिस, राजस्थान ने कॉन्स्टेबल सामान्य और कॉन्स्टेबल ड्राइवर के 5 हजार रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। जिन्हें समचार पत्रों में भर्ती विज्ञप्ति प्रकाशित होने की तारीख के 15 दिन बाद से ऑनलाइन तरीके से भरा जा सकता है। ये आवेदन पत्र राजकॉम इंफो सर्विसेज लिमिटेड (RISL) द्वारा संचालित समस्त ई-मित्र कियोस्क, जनसुविधा केंद्र CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) एवं विभाग की वेबसाइट द्वारा भरा जा सकता है। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा फरवरी/मार्च 2020 में आयोजित किए जाने की संभावना है।


पद का नाम- राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल


महत्वपूर्ण तिथियां


नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि- 4 दिसंबर 2019
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 19 दिसंबर 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 19 जनवरी 2020


रिक्त पदों की कुल संख्या- 5000


कॉन्स्टेबल सामान्य (सामान्य क्षेत्र)- 3050
कॉन्स्टेबल सामान्य (टीएसपी क्षेत्र)- 1597


कॉन्स्टेबल चालक (सामान्य क्षेत्र)- 347
कॉन्स्टेबल चालक (टीएसपी क्षेत्र)-12


परीक्षा शुल्क


सामान्य/आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग/ एमबीसी वर्ग के आवेदकों हेतु- 400 रु
केवल राजस्थान के मूल निवासी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/सहरिया आवेदकों हेतु- 350 रु
सामान्य, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, ओबीसी/एमबीसी वर्ग (पारिवारिक वार्षिक आय 2.50 लाख से कम)- 350 रु


न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (कॉन्स्टेबल सामान्य/चालक)


जिला पुलिस- 10वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
आरएसी/एमबीसी बटालियन- 8वीं कक्षा उत्तीर्ण


कॉन्स्टेबल ड्राइवर पद की पात्रता हेतु आवेदक के पास विज्ञप्ति जारी होने की तारीख से एक साल पहले बना हुआ स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस (LMV/HMV) होना आवश्यक है।


वेतनमान और पेंशन


नियुक्ति के उपरांत दो साल की कालावधि के लिए परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में 14600/- रु मासिक नियत पारिश्रमिक देय होगा। इसके बाद सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार कॉन्स्टेबल पद की नियमित वेतन श्रृंखला एल-5 (पे मैट्रिक्स लेवल-5) वेतन एवं नियमानुसार अन्य भत्ते देय होंगे।


आयुसीमा (1 जनवरी 2020 को)


कॉन्स्टेबल सामान्य आवेदकों के लिए







































वर्गनिम्न तिथि के बाद जन्म ना हो (न्यूनतम आयु तिथि)निम्न तिथि के पहले का जन्म ना हो (अधिकतम आयु तिथि)
पुरुष/महिलापुरुषमहिला
सामान्य01/01/200202/01/199702/01/1992
एससी/एसटी/ओबीसी/एमबीसी/सहरिया वर्ग01/01/200202/01/199202/01/87
राज्य सरकार के कर्मचारियों के आशार्थियों और शहीद पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के आश्रित01/01/200202/01/9402/01/89
भूतपूर्व सैनिक01/01/200202/01/7802/01/78

कॉन्स्टेबल चालक आवेदकों के लिए







































वर्गनिम्न तिथि के बाद जन्म ना हो (न्यूनतम आयु तिथि)निम्न तिथि के पहले का जन्म ना हो (अधिकतम आयु तिथि)
पुरुष/महिलापुरुषमहिला
सामान्य01/01/200202/01/199402/01/1989
एससी/एसटी/ओबीसी/एमबीसी/सहरिया वर्ग01/01/200202/01/198902/01/84
राज्य सरकार के कर्मचारियों के आशार्थियों और शहीद पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के आश्रित01/01/200202/01/9102/01/86
भूतपूर्व सैनिक01/01/200202/01/7802/01/78


चयन प्रक्रिया


लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। 


आवेदन प्रक्रिया


भर्ती हेतु आवेदन पत्र ऑनलाइन ही जमा किए जाएंगे। इस हेतु आवेदन का SSO ID उपलब्ध होना चाहिए | अगर आवेदक का SSO ID नहीं हे तो वह sso.rajastha.gov.in पर SSO ID बना सकता है अथवा SSO ID ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केंद्र पर भी निशुल्क बनबाई जा सकती है | यह SSO ID आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करते समय ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा को उपलब्ध करना/ होना आवश्यक होगा।