खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियन ओपन के 5वें दिन शुक्रवार को बड़ा उलटफेर हुआ। 7 बार की चैम्पियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स तीसरे राउंड में बाहर हो गईं। उन्हें 27वीं सीड चीन की वांग कियांग ने 6-4, 6-7, 7-5 से हराया। 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं सेरेना को इस टूर्नामेंट में 8वीं सीड मिली थी। दूसरी ओर, मेन्स डबल्स में भारत के दिविज शरण दूसरे दौर में बाहर हो गए। दिविज और न्यूजीलैंड के जोड़ीदार एर्टन सिटेक को ऑस्ट्रेलिया के मैट रीड और क्रिस गुचिओने ने 7-6, 6-3 से हराया। वहीं, डिफेंडिंग चैम्पियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच चौथे दौर में पहुंच गए। उन्होंने जापान के योशिहितो निशिओका को 6-3, 6-2, 6-2 से हराया।
पिछले साल की रनर-अप क्वितोवा चौथे राउंड में पहुंचीं
पिछली बार फाइनल खेलने वाली चेक रिपब्लिक की पेत्रा क्वितोवा चौथे राउंड में पहुंच गईं। दुनिया की नंबर- 8 खिलाड़ी ने रूस की वर्ल्ड नंबर-28 को एकतेरिना अलेक्जेंड्रोवा को 6-1, 6-2 से हराया। इनके अलावा वीमेन्स सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलियाई एश्ले बार्टी और मेन्स सिंगल्स में विश्व के 14 नंबर डिएगो स्वार्ट्जमैन भी तीसरे दौर में पहुंच गए हैं।
बार्टी ने रिबाकिना को सीधे सेटोंं में हराया
बार्टी ने कजाखस्तान की एलेना रिबाकिना को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से शिकस्त दी। वर्ल्ड नंबर-26 एलेना पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खेल रही हैं। वहीं, डिएगो ने सर्बिया के दुसान लाजोविच को 6-2, 6-3, 7-6 से हराया। दुसान 7वीं बार यह टूर्नामेंट खेल रहे थे। वे अब तक तीसरे दौर में नहीं पहुंचे हैं।